खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अपने गृह क्षेत्र खटीमा में विकास की नई इबारत लिखते हुए कुल 33 करोड़ 36 लाख 49 हजार रुपये की लागत वाली 9 विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन योजनाओं में खटीमा वासियों के लिए सबसे खास सौगात जिला विकास प्राधिकरण द्वारा 11 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक ‘हाईटेक महाराणा प्रताप बस स्टेशन’ है। इस बस अड्डे के शुरू होने से क्षेत्र की परिवहन व्यवस्था को नया आयाम मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कहा कि नानकमत्ता में बालाजी मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके अलावा नानकमत्ता विधानसभा के अंतर्गत ही ब्रह्मदेव मंदिर लोहिया पुल और देवभूमि धर्मशाला में निर्माण व सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे। क्षेत्र की कनेक्टिविटी सुधारने के लिए उन्होंने सोनूखरी-किशनपुर-बरकीडांडी-कैथुला-टुकड़ी मार्ग को हॉटमिक्स सड़क बनाने का भी ऐलान किया।
लोकार्पण और शिलान्यास की सूची में कई जनकल्याणकारी परियोजनाएं शामिल रहीं। मुख्यमंत्री ने नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 और 8 में पेयजल आपूर्ति के लिए नलकूप, ओवरहेड टैंक और पाइपलाइन कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही नानकमत्ता क्षेत्र में राजस्व विभाग के अधिकारियों के लिए आवासीय और कार्यालय भवनों का उद्घाटन भी हुआ। वहीं खटीमा क्षेत्र में 300 नए हैंडपंपों की स्थापना, नवनिर्मित बस अड्डे पर महाराणा प्रताप द्वार का निर्माण, हाईटेक शौचालयों और थारू इंटर कॉलेज के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर हाईटेक बस स्टैंड का उद्घाटन पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने याद दिलाया कि खटीमा उनकी कर्मभूमि और घर है, यहीं से उन्होंने जनसेवा सीखी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने खटीमा में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि गदरपुर-खटीमा बाईपास, नौसर पुल, केंद्रीय विद्यालय, आधुनिक आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेज के माध्यम से क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि खटीमा और टनकपुर के बीच जल्द ही एक भव्य सैन्य स्मारक बनाया जाएगा। इसके अलावा पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और जमरानी बांध जैसी परियोजनाओं से पूरे तराई क्षेत्र की सिंचाई और पेयजल समस्या का समाधान होगा।
कठोर निर्णयों पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में दंगाइयों को रोकने के लिए सख्त दंगारोधी कानून बनाया गया है, जिससे नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही की जाएगी। उन्होंने मदरसा शिक्षा में सुधार के लिए मदरसा बोर्ड को समाप्त करने के निर्णय पर भी बात की और स्पष्ट किया कि 1 जुलाई 2026 के बाद केवल वही मदरसे चलेंगे जो सरकारी पाठ्यक्रम पढ़ाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने नकल विरोधी कानून, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में 27 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है।
कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट और पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा ने बस अड्डे का नाम महाराणा प्रताप रखने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, विधायक शिव अरोरा, नगर पालिका अध्यक्ष रामेश चंद्र जोशी, नानकमत्ता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टूरना, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Pls reaD:Uttarakhand: खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहड़ी की खुशियों में लिया हिस्सा