देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के नेतृत्व में विजय शंखनाद यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। वहीं, आप के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के खाद्य एवं सुरक्षा मंत्री इमरान हुसैन गुरुवार से दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। वह यहां चार विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद करेंगे।
बुधवार को आप के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने कहा कि आप प्रभारी दिनेश मोहनिया के नेतृत्व में विजय शंखनाद यात्रा का दूसरा चरण गुरुवार से कुमाऊं व गढ़वाल के आठ विधानसभा क्षेत्रों में शुरू हो रहा है। प्रदेश प्रभारी दो दिसंबर को रामनगर पहुंचेंगे। यहां कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में विजय शंखनाद यात्रा निकालेंगे। इसके बाद तीन दिसंबर को सोमेश्वर विधानसभा, चार दिसंबर को द्वाराहाट व सल्ट विधानसभा, पांच दिसंबर को गढ़वाल मंडल की विकासनगर विधानसभा में यात्रा निकालेंगे।