नई दिल्ली/श्रीगंगानगर. राजस्थान का सरहदी जिला श्रीगंगानगर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना। यहां भारतीय सेना की नियमित ट्रेनिंग और युद्धाभ्यास के दौरान एक बड़ा हादसा घटित हो गया, जिसमें देश ने अपना एक वीर जवान खो दिया। मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान सेना का एक भारी-भरकम टैंक अनियंत्रित होकर इंदिरा गांधी नहर में जा गिरा। इस दुर्घटना में टैंक के भीतर मौजूद सेना के एक जवान की पानी में डूबने से दुखद मृत्यु हो गई।
क्या था पूरा घटनाक्रम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह पूरा वाकया मंगलवार सुबह का है। भारतीय सेना की एक टुकड़ी श्रीगंगानगर इलाके में अपनी रूटीन ट्रेनिंग कर रही थी। सेना के जवान युद्ध कौशल को निखारने के लिए कड़ा अभ्यास कर रहे थे। इस अभ्यास का एक अहम हिस्सा बख्तरबंद गाड़ियों यानी टैंकों के जरिए पानी की बाधाओं को पार करना था। इसी क्रम में जवानों को टैंकों के जरिए इंदिरा गांधी नहर को पार करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
अभ्यास के दौरान एक टैंक ने नहर को पार करना शुरू किया। उस वक्त टैंक के भीतर दो सैनिक मौजूद थे जो उसे संचालित कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के मुताबिक, जैसे ही टैंक नहर के बीचों-बीच पहुंचा, वहां संतुलन बिगड़ने या किसी तकनीकी खामी की वजह से वह तेजी से गहरे पानी में डूबने लगा। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि संभलने का ज्यादा मौका नहीं मिला।
एक जवान बचा दूसरा फंसा
हादसे के वक्त टैंक में मौजूद दो जवानों में से एक ने सूझबूझ और फुर्ती दिखाई। वह किसी तरह डूबते हुए टैंक से बाहर निकलने में कामयाब हो गया और अपनी जान बचा ली। लेकिन, दुर्भाग्यवश दूसरा साथी जवान टैंक के भीतर ही फंसा रह गया। पानी का बहाव और टैंक का वजन होने के कारण वह बाहर नहीं आ सका और टैंक के साथ ही नहर की गहराइयों में समा गया।
घंटों चला रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। तुरंत स्थानीय प्रशासन और बचाव दलों को सूचित किया गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) और सिविल डिफेंस की टीमें पहुंचीं। नहर में डूबे जवान और टैंक को निकालने के लिए एक लंबा और कठिन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बचाव दल को सफलता मिली और फंसे हुए जवान के शव को बाहर निकाला जा सका। हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस घटना से पूरी यूनिट और वहां मौजूद साथियों में शोक की लहर दौड़ गई।
प्रशासनिक कार्यवाही
पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा एक रूटीन एक्सरसाइज का हिस्सा था, जिसमें बख्तरबंद गाड़ियां नहर पार करने का अभ्यास कर रही थीं। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद जवान के पार्थिव शरीर को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सेना के स्तर पर भी इस घटना की जांच की जा सकती है कि आखिर चूक कहां हुई। फिलहाल, इस हादसे ने एक बार फिर यह याद दिलाया है कि हमारे सैनिक शांति काल में भी अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सुरक्षा के लिए तैयार रहते हैं।
Pls read:Rajasthan: बाड़मेर में दिशा की बैठक के दौरान कलेक्टर टीना डाबी पर भड़के रविंद्र भाटी और सांसद