Punjab: पंजाब में स्कूली छात्रों ने चलाई विधानसभा स्पीकर संधवां ने लेख लिखने पर की नकद इनाम की घोषणा – The Hill News

Punjab: पंजाब में स्कूली छात्रों ने चलाई विधानसभा स्पीकर संधवां ने लेख लिखने पर की नकद इनाम की घोषणा

पंजाब सरकार ने संविधान दिवस के अवसर पर एक बेहद अनूठी और सराहनीय पहल की है। राज्य के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए श्री आनंदपुर साहिब में एक विशेष मॉक विधानसभा सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा मन को प्रेरित करना और उन्हें विधायी प्रक्रियाओं से रूबरू कराना था। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा आयोजित इस सत्र में स्कूली बच्चे विधायक और मंत्री की भूमिका में नजर आए और उन्होंने सदन की कार्यवाही को बखूबी अंजाम दिया।

यह मॉक सत्र उस विशेष पंजाब विधानसभा भवन में आयोजित किया गया जिसे नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में विशेष सत्र के लिए श्री आनंदपुर साहिब में तैयार किया गया था। सत्र की शुरुआत विधानसभा सचिव रामलोक खटाना ने स्पीकर कुलतार सिंह संधवां की अनुमति से की। इस मौके पर विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने स्पीकर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और उपस्थित लोगों को संविधान दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी।

संसदीय कार्य मंत्री डॉ रवजोत सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का संविधान न केवल हमें बेहतर जीवन जीने का अधिकार देता है बल्कि हमारे कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक करता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सत्र से छात्रों में राजनीति के प्रति रुचि पैदा होगी। वहीं स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने इस दिन को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि हम आने वाली पीढ़ी को यह प्रशिक्षण दे रहे हैं कि सरकार कैसे काम करती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राजनीति हमारे जीवन के हर पहलू को छूती है और हमारे अस्तित्व को गहराई से प्रभावित करती है।

स्पीकर संधवां ने इस मौके पर एक बड़ी घोषणा भी की। उन्होंने छात्रों को राजनीति में अधिक भागीदारी के लिए अपील करते हुए ‘वोट चोरी’ विषय पर एक लेख लिखने का काम सौंपा। उन्होंने ऐलान किया कि इस विषय पर सर्वश्रेष्ठ लेख लिखने वाले छात्रों को क्रमशः इक्यावन हजार रुपये, इक्कीस हजार रुपये और ग्यारह हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने पंजाब के किसी भी स्कूल के छात्रों को 29 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में स्थापित इस विशेष विधानसभा को देखने के लिए आमंत्रित किया।

मॉक सत्र के दौरान छात्रों का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। स्कूल ऑफ एमिंस घनौरी कलां के छात्र हरकमलदीप सिंह ने मुख्यमंत्री की भूमिका निभाई जबकि सरकारी आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोट धंधल के हरप्रीत सिंह नेता प्रतिपक्ष बने। एचएसएन स्कूल ऑफ एमिंस जैतो के जगमंदर सिंह ने स्पीकर और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रुड़की खास के दिशांत कुमार ने डिप्टी स्पीकर का पद संभाला। प्रश्नकाल के दौरान कुल 10 सवाल पूछे गए जिनके जवाब जल संसाधन, लोक निर्माण, वन, शिक्षा और वित्त जैसे विभागों के मंत्री बने छात्रों ने बहुत ही प्रभावशाली ढंग से दिए।

सत्र की कार्यवाही एकदम असली विधानसभा जैसी रही। छात्र विधायकों ने ‘पंजाब पंचायती राज (संशोधन) विधेयक 2024’ और ‘पशु क्रूरता निवारण (पंजाब संशोधन) विधेयक 2025’ समेत दो बिल भी पेश किए। इसके अलावा मानसा शहर में सीवरेज प्रणाली, जल संसाधनों के संरक्षण और पंजाब कृषि विश्वविद्यालय द्वारा मक्के के बीज की नई किस्म के विकास को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लाए गए जिन्हें सदन ने सर्वसम्मति से पास कर दिया।

 

Pls reaD:Punjab: बेअंत सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह ने सुरक्षा में चूक को लेकर राज्यपाल से लगाई गुहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *