Bihar: लालू परिवार में कलह तेज, रोहिणी आचार्य ने किडनी दान पर उठाये सवाल, तेज प्रताप यादव बहन के समर्थन में

पटना। लालू प्रसाद के परिवार में अंदरूनी कलह लगातार बढ़ती जा रही है. परिवार से अलग हो चुकीं रोहिणी आचार्य ने मंगलवार को एक वीडियो साझा किया और उसके साथ एक लंबा पोस्ट भी लिखा, जिसमें उन्होंने कुछ लोगों पर तीखा हमला किया.

रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में लिखा कि जो लोग लालू के नाम पर कुछ करना चाहते हैं, उन्हें झूठी हमदर्दी जताना छोड़कर उन लाखों-करोड़ों गरीब लोगों को अपनी किडनी दान करने के लिए आगे आना चाहिए, जिन्हें किडनी की जरूरत है और जो अस्पतालों में अपनी अंतिम सांसें गिन रहे हैं. उन्होंने ऐसे लोगों से लालू के नाम पर अपनी किडनी दान करने की अपील की.

उन्होंने आगे लिखा, “पिता को किडनी देने वाली शादीशुदा बेटी को गलत बताने वाले हिम्मत जुटाकर उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें. जरूरतमंदों को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वो करें जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं, फिर हरियाणवी महापुरुष करें, चाटुकार पत्रकार करें और हरियाणवी के भक्त ट्रोलर्स करें जो मुझे गाली देते नहीं थकते. एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है, वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं?”

इस बीच, जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी बहन रोहिणी आचार्य के समर्थन में सामने आए हैं. तेज प्रताप ने कहा कि “जयचंदों को कीमत चुकानी होगी और परिणाम भुगतने होंगे.”

महुआ विधानसभा सीट से चुनाव हार चुके बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में अपनी बहन रोहिणी आचार्य के समर्थन में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.

तेज प्रताप यादव ने कहा, “मैं अपनी बहन का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करूंगा. जयचंदों को अपने कुकर्मों की कीमत चुकानी होगी, उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “रोहिणी दीदी के साथ जो कुछ हुआ है, उसने मुझे झकझोर कर रख दिया है. मेरे साथ जो हुआ, मैंने बर्दाश्त किया, लेकिन मैं अपनी बहन का यह अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता. यह अस्वीकार्य और असहनीय है.”

 

Pls read:Bihar: बिहार में नई सरकार गठन से पहले दिल्ली में सियासी घमासान, स्पीकर पद पर NDA में खींचतान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *