देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं को जन भावना के अनुरूप सुनिश्चित करने के लिए समयबद्ध कार्यवाही करने हेतु स्वास्थ्य सचिव को निर्देशित किया है।
इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा तीस बेडेड सीएचसी को पचास बेडेड एसडीएच में बदलने की घोषणा की गई है तथा इसके शासनादेश की कार्यवाही शासन स्तर पर गतिमान है।
सरकार जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है।
इस संबंध में महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य ने जानकारी दी है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया में वर्तमान में तीस बैड का अस्पताल संचालित है तथा चिकित्सालय में प्रतिदिन 150 से 200 की ओपीडी रहती है। इसके साथ ही प्रतिमाह तीस से पैंतीस गर्भवती महिलाओं के प्रसव महिला चिकित्साधिकारी द्वारा कराए जा रहे हैं एवं वर्तमान में चिकित्सालय में सात चिकित्सक कार्यरत हैं जिसमें तीन महिला एवं चार पुरुष चिकित्सक हैं जिसमें डेन्टल चिकित्सक भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु सप्ताह में तीन दिन विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल जिसमें फिजिशियन स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं बाल रोग विशेषज्ञ शामिल हैं को जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा एवं उप जिला चिकित्सालय रानीखेत से भेज दिया गया है जो कि निरंतर अपनी सेवाएं सीएचसी चौखुटिया में दे रहे हैं तथा चिकित्सालय में सभी सुविधाएं जैसे एक्स-रे अल्ट्रासाउंड डेन्टल चियर एवं 108 एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि सरकार के सौजन्य से चंदन डायग्नोस्टिक द्वारा प्रतिदिन लगभग सत्तर से अस्सी डायग्नोस्टिक परीक्षण निशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं।
Pls reaD:Uttarakhand: उत्तराखंड को 2047 तक विकसित राज्य बनाने के लिए मुख्य सचिव ने की प्रगति की समीक्षा