शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) देने की घोषणा की है. इस घोषणा से राज्य के 1.91 लाख कर्मचारियों और 1.71 लाख पेंशनरों को लाभ होगा. प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को न्यूनतम 800 रुपये मासिक से लेकर मुख्य सचिव को 8 हजार रुपये तक का लाभ प्राप्त होगा.
प्रदेश के कर्मचारी लंबे समय से डीए मिलने का इंतजार कर रहे थे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों के बीच में जाकर डीए देने की घोषणा की, जिससे दिवाली से पहले कर्मचारी गदगद हैं.
3 प्रतिशत डीए मिलने के बाद प्रदेश के कर्मचारियों का 13 प्रतिशत डीए अभी भी शेष है. इस घोषणा के तहत प्रदेश के कर्मचारियों को इस वर्ष अप्रैल से सितंबर तक का डीए तुरंत मिल जाएगा. इसके बाद डीए सभी कर्मचारियों को वेतन के साथ जोड़कर मिलेगा. जुलाई 2023 से लेकर आगे का लंबित पड़ा डीए प्रदेश सरकार की ओर से अलग से अधिसूचित किया जाएगा.
वर्तमान में डीए को लेकर स्थिति यह है कि जुलाई 2023 और जनवरी 2024 का 4-4 प्रतिशत डीए लंबित पड़ा है. इसके अलावा, जुलाई 2024 का 3 प्रतिशत, जनवरी 2025 का 2 प्रतिशत और जुलाई का 3 प्रतिशत डीए कर्मचारियों और पेंशनरों को प्राप्त होना है.
हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने प्रदेश के कर्मचारियों को तीन प्रतिशत डीए मिलने का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि डीए मिलने से प्रदेश के कर्मचारी और पेंशनर खुशी-खुशी त्योहार मना सकेंगे.
Pls read:Himachal: मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए टीवीएस मोटर्स ने दिया एक करोड़ का चेक