रामपुर। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को आजम खान से उनके आवास पर मुलाकात की। अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समय न मिलने के कारण वे आजम से जेल में मिलने नहीं जा सके थे। उन्होंने कहा कि आज सारे गिले-शिकवे दूर हो गए हैं। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने आजम पर झूठे मुकदमे कराए हैं और उनकी सरकार बनने पर ये मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे।
बुधवार दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में उतरा। यहां आजम खान ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद आजम खान अपनी गाड़ी में अखिलेश यादव को बैठाकर लगभग एक बजे अपने आवास पहुंच गए। इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया कर्मियों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। लगभग तीन बजे तक दोनों के बीच वार्ता चली, जो दो घंटे से अधिक समय तक चली।