Cricket: राहुल द्रविड़ के बेटे अनवय बने कर्नाटक अंडर-19 टीम के कप्तान

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे अनवय द्रविड़ ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पूर्व भारतीय कोच के बेटे अनवय द्रविड़ को आगामी वीनू मांकड ट्रॉफी के लिए कर्नाटक का कप्तान नियुक्त किया गया है। वीनू मांकड ट्रॉफी भारत का प्रतिष्ठित अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट है।

वीनू मांकड ट्रॉफी ने देश को कई युवा सितारे दिए हैं। अनवय द्रविड़ को जूनियर स्तर पर लगातार बेहतर प्रदर्शन करने के कारण कप्तान बनाया गया है। 18 साल के अनवय प्रतियोगिता के पिछले संस्करण में कर्नाटक के टॉप स्कोरर थे और वह राज्य के सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर बनकर उभरे हैं।

अनवय का पिछले कुछ सालों में फॉर्म जबरदस्त रहा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ने अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में 6 मैचों में 91.80 की शानदार औसत से 459 रन बनाए। वह कर्नाटक के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने इस दौरान दो शतक ठोके व 46 बाउंड्री जमाई। निरंतरता और सौम्यता के कारण अनवय का राज्य क्रिकेट में काफी नाम बढ़ा है।

वीनू मांकड ट्रॉफी के लिए कर्नाटक का स्क्वाड इस प्रकार है:
अनवय द्रविड़ (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश आर्य, आदर्श डी उर्स, एस मणिकांत (उप-कप्तान), प्रणीत शेट्टी, वयस वेंकटेश, अक्षत प्रभाकर, सी वैभव, कुलदीप सिंह पुरोहित, रतन बीआर, वैभव शर्मा, केए तेजस, अथर्व मालवीय, सनी कांची और रेहान मोहम्‍मद।

 

Pls read:Cricket: मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई से मांगी माफी, एशिया कप ट्रॉफी लौटाने से फिर भी इनकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *