US: ट्रंप की गाजा शांति योजना इजरायल को मंजूर, हमास को जानकारी नहीं

नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में शांति स्थापित करने के लिए एक 20 सूत्रीय योजना का प्रस्ताव दिया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस प्रस्ताव को मान लिया है. हालांकि, हमास की ओर से इस प्रस्ताव को लेकर कहा गया है कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है.

आइए जानते हैं ट्रंप की गाजा शांति योजना की मुख्य शर्तें क्या हैं:

गाजा में तत्काल सैन्य कार्रवाई को रोकना
इस योजना के तहत गाजा में सैन्य कार्रवाई तत्काल रोकने का प्रस्ताव दिया गया है. इसके तहत हमास को 72 घंटे के अंदर 20 जीवित इजरायली बंधकों को रिहा करना होगा और लगभग 20 बंधकों के शवों को वापस करना होगा. हर इजरायली बंधक के शव की रिहाई पर इजरायल 15 गाजावासियों के शव लौटाएगा.

हमास को त्यागना होगा हथियार
ट्रंप के प्रस्ताव के मुताबिक, हमास को अपने हथियार त्यागने होंगे. वहीं, उसकी सुरंगें और हथियार बनाने के ठिकाने नष्ट कर दिए जाएंगे. योजना में यह भी कहा गया है कि जैसे ही दोनों पक्ष इस प्रस्ताव पर सहमत होंगे, गाजा पट्टी में तुरंत पूरी सहायता भेजी जाएगी. इस प्रस्ताव के तहत गाजा के शासन में हमास की कोई भूमिका नहीं होगी. वहीं, यह भी कहा गया है कि इस प्रस्ताव से फलस्तीनी राष्ट्र की ओर नई दिशा मिलेगी.

अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिशन बॉडी गाजा पर अंतरिम शासन करेगी
इस प्रस्ताव में अमेरिका ने गाजा की संभावित शासन व्यवस्था की रूपरेखा भी रखी है. प्लान में कहा गया है कि एक गैर-राजनीतिक फलस्तीनी कमेटी गाजा पर अस्थायी रूप से शासन करेगी. इसकी देखरेख एक नई अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिशन बॉडी “बोर्ड ऑफ पीस” करेगी और इसका नेतृत्व ट्रंप खुद करेंगे.

जबरन कोई विस्थापन नहीं होगा
प्रस्ताव में कहा गया है कि दक्षिणपंथी इजरायली सरकार के मंत्रियों के आह्वान के उलट फलस्तीनियों को गाजा छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा और इजरायल उस इलाके पर कब्जा नहीं करेगा. इसके साथ ही कहा गया है कि हमास के सदस्य अगर हिंसा को त्याग दें तो उन्हें माफ कर दिया जाएगा.

 

Pls read:US: ट्रंप का दावा गाजा युद्ध अंतिम चरण में, नेतन्याहू से मुलाकात कर करेंगे शांति वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *