नई दिल्ली: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर हालात बेकाबू हो गए हैं. बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में एक बड़ा बम धमाका हुआ है, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है और 32 लोग घायल हुए हैं. शहर की सभी मेडिकल फैसिलिटी में आपातकाल घोषित कर दिया गया है.
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, क्वेटा में जरघून रोड के पास हुआ बम ब्लास्ट इतना भयानक था कि हर तरफ धुआं ही धुआं देखने को मिल रहा था. धमाके के बाद फायरिंग भी शुरू हो गई. ब्लास्ट की सूचना मिलते ही इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है.
आत्मघाती हमला
पाकिस्तानी न्यूज चैनल डॉन के अनुसार, क्वेटा में हुए जोरदार बम धमाके में 10 लोगों की जान चली गई. यह एक आत्मघाती हमला था, जिसमें सुसाइड बॉम्बर की भी मौत हो गई है. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बम ब्लास्ट का मंजर साफ देखा जा सकता है. हमले में 32 लोग बुरी तरह से घायल हैं. बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मोहम्मद काकर के अनुसार, हमले में घायल लोगों को क्वेटा के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है. क्वेटा सिविल अस्पताल, बलूचिस्तान मेडिकल कॉलेज अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है.
1 महीने में दो बड़े ब्लास्ट
यह पहली बार नहीं है जब क्वेटा में ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है. इससे पहले 2 सितंबर को भी पूर्व सीएम अख्तर मेंगल के काफिले पर हमला हुआ था. उनकी कार शाहवानी स्टेडियम की पार्किंग में खड़ी थी, तभी यहां जोरदार धमाका हुआ था. इस धमाके में सीएम मेंगल पूरी तरह सुरक्षित थे, लेकिन उनकी पार्टी के कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे.
Pls read:Pakistan: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बिगड़े हालात, पुलिस भी सरकार के खिलाफ सड़कों पर