देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखंड की देवतुल्य जनता से लेकर मीडिया जगत तक, सभी इस तथ्य के साक्षी हैं कि उनकी सरकार ने देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू कर 100 से अधिक नकल माफियाओं को सलाखों के पीछे भेजा है. उन्होंने बताया कि योग्यता व प्रतिभा के आधार पर पिछले 4 सालों में 25,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है, जिनकी परीक्षाएं बिना किसी भ्रष्टाचार और नकल के पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार छात्रों के हित में निर्णय लेने के लिए एक प्रतिशत भी पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने दोहराया कि जब तक वे जीवित हैं, तब तक उत्तराखंड के एक-एक छात्र को न्याय दिलाने का उनका संकल्प है. मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि आने वाले समय में आयोजित होने वाली परीक्षाओं में जो भी व्यक्ति नकल कराने के अपराध में शामिल होकर हमारे बेटे-बेटियों, भाई-बहनों, छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास करेंगे, उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अपने जीते जी छात्र-छात्राओं के हितों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने देंगे.
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में अगले एक साल में 10 हजार नियुक्तियां होनी हैं, जिनका कैलेंडर जारी कर दिया गया है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि ये नियुक्तियां पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ कराई जाएंगी और छात्र-छात्राओं के हितों के साथ कोई भी कुठाराघात नहीं होने दिया जाएगा.