हरक की केंद्रीय नेतृत्व को नसीहत, हरीश रावत को टारगेट करने से बचें

देहरादून राज्य सरकार में सबसे सीनियर मंत्री व उत्तराखंड में उतर प्रदेश के जमाने से  एक्टिव पॉलिटिशियन मंत्री हरक सिंह रावत ने चुनावों से पहले एक बडी चिंता जाहिर की है। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने साफ साफ कहा है कि चुनावो में पार्टी को हरीश रावत को टॉरगेट करने से बचना होगा। दूर की समझ रखने वाले मंत्री हरक सिंह रावत की इस चिंता के कई मायने समझे जा सकते है।

हरक सिंह रावत तो यहाँ तक कह गये कि चुनावो में सीएम धामी को भी आगे न करके मुकाबला कांग्रेस बनाम भाजपा ही होना चाहिये ज्बकि पार्टी युवा सीएम सिक्सटी प्लस का नारा दे रही है।उत्तराखंड की राजनीति में सबसे कद्दावर नेता व मंत्री हरक सिंह रावत का सियासी कद इतना बडा है कि वो भले पांच साल पहले ही कि भाजपा में आये हो लेकिन वो सीधे पीएम मोदी अमित शाह व जेपी नड़़डा से मिलते है।

केंद्र अहम मसलों में उनकी राय लेता है बीते दिनों अमित शाह ने उन्हे पार्टी दफ्तर बुलाकर दोपहर का भोजन किया था। दरअसल  बीते दिनों उत्तराखंड में चुनाव अभियान को धार देने आये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीधे सीधे हरीश रावत को निशाने पर लेते हुये जमकर हमला बोला था। इस दिन से ही उत्तराखंड के सियासी हल्को में ये चर्चायें जोर पकडने लगी कि कांग्रेस पार्टी ने भले ही हरीश रावत को चुनावो में कैंपेन प्रमुख बनाया हो लेकिन अब शायद वो सीएम पद के सीधे सीधे कैंडिेडेट बन गये और भाजपा ने कांग्रेस के बजाए सीधे सीधे हरीश रावत को अहम पद दे दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *