मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड नौगांव के ग्राम तुनाल्का में न्यायिक विभाग के टाइप-2 के 06 आवासों और पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य के लिए 2.49 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत करने का अनुमोदन प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने नाबार्ड वित्त पोषण से संबंधित विभिन्न जनपदों के अंतर्गत सिंचाई विभाग की 25 योजनाओं के लिए 69.13 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत करने का अनुमोदन प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र हेतु 01 करोड़ रुपये अनुदान धनराशि राज्य आकस्मिकता निधि से स्वीकृत करने का अनुमोदन प्रदान किया है।
Pls read:Uttarakhand: राजभवन देहरादून में ‘भगीरथ उद्यान’ और महान राजा भगीरथ की प्रतिमा का अनावरण