Pakistan: जैश कमांडर का खुलासा, पाक आर्मी चीफ मुनीर पर आतंकियों को बचाने का आरोप – The Hill News

Pakistan: जैश कमांडर का खुलासा, पाक आर्मी चीफ मुनीर पर आतंकियों को बचाने का आरोप

नई दिल्ली। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को जो चोट दी है, वह उसको हमेशा याद आती रहेगी। इस बीच जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कमांडर इलियास कश्मीरी ने एक बड़ा खुलासा कर पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसीम मुनीर की पोल खोल दी है।

दरअसल, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कमांडर का पाकिस्तान में एक बड़ा कबूलनामा सामने आया है। उसने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी आर्मी के अफसरों को भेजने का आदेश सीधे आर्मी चीफ ने दिया था।

कमांडर ने किया पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने होने का कुबूलनामा

ध्यान देने योग्य है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कमांडर का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब पाकिस्तान दुनिया के सामने दावा करता आया है कि उसके देश में कोई भी आतंकी ठिकाना नहीं है।

एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, सामने आए एक वीडियो में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कमांडर कश्मीरी ने खुलासा किया है कि पाकिस्तानी सेना मुख्यालय (जीएचक्यू) ने ही वरिष्ठ कमांडरों को निर्देशित किया था कि वे मारे गए सभी आतंकियों को सैन्य प्रोटोकॉल के तहत सम्मानित करें। ऑपरेशन सिंदूर के बाद तमाम तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिसमें देखा गया कि पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए।

मुनीर ने क्या दिया आदेश?

जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कमांडर ने कथित तौर पर कहा कि जीएचक्यू ने निर्देश दिया कि शहीदों को अंतिम सलामी दी जाए और कोर कमांडरों को आदेश दिया कि वे जनाजे के जुलूस में वर्दी में रहें और पहरा दें।

वहीं, एक अन्य वीडियो में इलियास कश्मीरी ने कहा कि दिल्ली की तिहाड़ जेल से छूटने और दुश्मनों की पकड़ से छूटने के बाद, जब अमीर-उल-मुजाहिदीन मौलाना मसूद अजहर पाकिस्तान आया, तो यह बालाकोट की धरती ही थी जिसने उसे दिल्ली और मुंबई में अपने मिशन और अपने मकसद को आगे बढ़ाने की ताकत दी… यह मिट्टी, इसका हर कण, उसका ऋणी है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि जागरण नहीं करता है।

मसूद अजहर का परिवार तबाह

गौरतलब है कि जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने मसूद अजहर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। सामने आए एक वीडियो क्लिप में मसूद इलियास कश्मीरी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत की ओर से किए गए हमले में मसूद अजहर का परिवार पूरी तरीके से तबाह हो गया।

 

Pls read:Pakistan: जैश कमांडर ने कबूला, भारतीय सेना ने बहावलपुर में मसूद अजहर के परिवार को मार गिराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *