Uttarakhand: नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता- मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड के सीमांत जिलों की सुरक्षा की समीक्षा की, सघन निगरानी के निर्देश – The Hill News

Uttarakhand: नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता- मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड के सीमांत जिलों की सुरक्षा की समीक्षा की, सघन निगरानी के निर्देश

देहरादून:

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पड़ोसी देश नेपाल में हाल के दिनों में उत्पन्न हुए राजनीतिक हालातों को गंभीरता से लेते हुए एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में राज्य के तीन सीमांत जनपदों – चंपावत, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर – के जिला प्रशासन, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के साथ नेपाल से सटी उत्तराखंड की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा की संपूर्ण स्थिति की समीक्षा की गई।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नेपाल से लगी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाए जाएं और वहां किसी भी असामाजिक या उत्पाती तत्व की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने सोशल मीडिया की निगरानी को भी सतत रूप से करने पर जोर दिया, ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक सूचना या उकसाने वाले कंटेंट पर समय रहते कार्रवाई की जा सके और किसी भी तरह के माहौल खराब होने से रोका जा सके।

उन्होंने जिला प्रशासन को यह भी निर्देश दिए कि वे केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और एसएसबी के साथ निरंतर संपर्क व समन्वय बनाकर कार्य करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों, स्थानीय ग्राम समितियों, पुलिस बल एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर सामूहिक भागीदारी से निगरानी व्यवस्था को सशक्त बनाया जाए। यह सामुदायिक भागीदारी सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करेगी।

मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि सीमाओं से लगे प्रवेश मार्गों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और सीमा पार से होने वाले आवागमन पर विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने भारत सरकार द्वारा जारी सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, साथ ही आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के भी आदेश दिए।

बैठक में सीमांत क्षेत्रों की सुरक्षा चुनौतियों, सामुदायिक भागीदारी, खुफिया सूचना तंत्र की मजबूती, तथा केंद्रीय एजेंसियों से तालमेल के विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस उच्चस्तरीय बैठक में राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव (गृह), एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, एडीजी इंटेलिजेंस, कुमाऊं मंडलायुक्त, कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, तथा चंपावत, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक व सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

Pls read:Uttarakhand: सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने लैंसडाउन वार मेमोरियल में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, अपनी सैन्य यादें ताजा कीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *