US: कतर पर इजरायली हमले पर ट्रंप बोले- यह मेरा फैसला नहीं – The Hill News

US: कतर पर इजरायली हमले पर ट्रंप बोले- यह मेरा फैसला नहीं

दोहा: इजरायल ने मंगलवार को कतर की राजधानी दोहा में हवाई हमले किए, जिसमें हमास के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाया गया. इस हमले पर कतर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है, वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि यह उनका फैसला नहीं था.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा, “अमेरिकी सेना से पता चला है कि इजरायल ने हमास के नेताओं पर हमला किया है. दुर्भाग्यपूर्वक वो सभी नेता कतर की राजधानी दोहा में मौजूद थे. यह पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का फैसला था, मेरा नहीं.”

ट्रंप ने आगे कहा कि कतर अमेरिका का करीबी दोस्त है और वे उसकी अखंडता का सम्मान करते हैं, लेकिन हमास को खत्म करना भी जरूरी है. उन्होंने अपने राजदूत स्टीव विटकॉफ को तुरंत आदेश दिया है कि भविष्य में ऐसी कोई भी कार्रवाई करने से पहले कतर को सूचित किया जाए. ट्रंप ने कहा कि उन्हें हमले की जगह के बारे में सुनकर बहुत बुरा महसूस हुआ.

ट्रंप के अनुसार, उन्होंने प्रधानमंत्री नेतन्याहू से फोन पर बात की है, और नेतन्याहू का कहना है कि वे शांति चाहते हैं. ट्रंप ने कतर के अमीर और प्रधानमंत्री से भी बात की है.

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि इजरायल ने इस हमले के बारे में अमेरिका को पहले ही सूचित कर दिया था. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रंप ने हमलों के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और कतर के अमीर दोनों से बात की. उन्होंने कतर को आश्वासन दिया कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी.

कतर ने इस हमले पर कड़ी नाराजगी जताई है. कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने ट्रंप को फोन पर बताया कि कतर अपनी सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा. कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मजीद अल-अंसारी ने उन खबरों का खंडन किया है कि कतर को दोहा पर इजरायली हमले की पहले से सूचना मिली थी. कतर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा है कि क्षेत्रीय सुरक्षा में जारी व्यवधान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उच्च स्तरीय जांच चल रही है.

हमास ने दावा किया है कि इस हमले में हमास के निर्वासित गाजा प्रमुख खलील अल-हैया के बेटे सहित पांच लोग मारे गए हैं. हमास ने यह भी कहा कि इजरायल युद्धविराम वार्ता टीम की हत्या के प्रयास में विफल रहा.

 

Pls reaD:US: मोदी ‘हमेशा दोस्त रहेंगे’, लेकिन कुछ कदमों से असहमत- ट्रंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *