हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हरिद्वार के श्री ब्रह्म निवास आश्रम में सतगुरु लाल दास महाराज के 50वें निर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्य सरकार की सनातन संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया और कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूज्य सतगुरु लाल दास महाराज ने अपने जीवन में आध्यात्मिकता को प्राथमिकता देते हुए समाज को सेवा, सत्य और भक्ति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भक्ति को जन-जन तक पहुंचाया और समाज को जोड़ने का काम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सतगुरु ने जीवन भर यही सिखाया कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके नेतृत्व में सनातन संस्कृति का विश्व में व्यापक प्रचार-प्रसार हो रहा है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में ही राज्य सरकार देवभूमि की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि राज्य में ऋषिकेश-हरिद्वार कॉरिडोर का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। इस कॉरिडोर के निर्माण के बाद धर्मनगरी हरिद्वार भी काशी और अयोध्या की भांति अपने भव्य स्वरूप में नजर आएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है। प्रदेश में घृणित मानसिकता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है और सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून लागू किया गया है। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि सभी के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करने के लिए देश में सबसे पहले समान नागरिक संहिता (UCC) कानून को राज्य में लागू किया गया है।
मुख्यमंत्री ने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि इसके तहत सनातन की आड़ में वेश बदलकर आम लोगों को ठगने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह ऑपरेशन ऐसे ढोंगियों और विधर्मियों के खिलाफ है जो हमारे सनातन हिंदू धर्म को बदनाम करते हैं। इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को श्रीमद्भागवत गीता के बारे में पढ़ाया जाएगा और दून विश्वविद्यालय में ‘सेंटर फॉर हिन्दू स्टडीज’ की स्थापना भी की गई है।
इस अवसर पर महंत ललितानंद गिरी महाराज, पंजाब विधानसभा उपाध्यक्ष जय कृष्ण सिंह, हरियाणा के राज्यमंत्री राजेश नागर, स्थानीय विधायक मदन कौशिक, मेयर रुड़की अनीता देवी, दर्जा राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल, उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह, एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Pls read:Uttarakhand: पंचायत में अध्यक्ष-प्रमुख पदों के लिए भाजपा-कांग्रेस में बिछी सियासी बिसात