नैनीताल: नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। क्षेत्र निवासी महिला ने एक युवक को उसके भवन के बाहर पटाखे फोड़ने से मना किया तो वह अभद्रता और छेड़खानी पर उतर आया। बीच-बचाव करने महिला का पति पहुंचा तो युवक ने उससे भी मारपीट कर दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक हेमा देवी तल्लीताल फॉरेस्ट कंपाउंड क्षेत्र में रहती है।