पंजाब कांग्रेस में मचे सियासी घमासान के बाद आज नवजोत सिंह सिद्धू खेमे के नेता देहरादून में पंजाब प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात करेंगे। उम्मीद है कि हरीश रावत कुशलता से पंजाब कांग्रेस के घमासान को सुलझा लेंगे। वहीं इस मामले में हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया था। हरीश रावत ने कहा कि मुझे पता ही नहीं कि पंजाब कांग्रेस के कौन.कौन से नेता मिलने देहरादून आ रहे हैं। बता दें 30 से 32 विधायक और मंत्री सिद्धू के करीबी माने जाने वाले मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के आवास पर इकट्ठा हुए और 4 कैबिनेट मंत्री और परगट सिंह ने दिल्ली हाईकमान के पास जाने का फैसला लिया है।