पिथौरागढ़ : विगत दिनों जिले में हुई भीषण बारिश के कारण अनेक सड़क मार्ग ठप हो गए हैं। जनपद के उच्च हिमालयी क्षेत्र के दारमा एवं व्यास घाटी में सड़क मार्ग बन्द हो जाने के फलस्वरूप इन क्षेत्रों में अनेक पर्यटक फंस गए। इन सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाले जाने हेतु जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान द्वारा कार्यवाही करते हुए सेना तथा उत्तराखण्ड शासन से लगातार संपर्क कर हेलीसेवा से फंसे पर्यटकों व लोगों को निकाले जाने हेतु अनुरोध किया। गुरुवार को वायु सेना के चिनूक एवं एएलएस हेलीकॉप्टर द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर फसे पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा भेजे गए हेलीकॉप्टर के माध्यम से तीन बीमार व्यक्तियों को जिसमें से एक डेढ़ माह का बच्चा भी शामिल था। तीनों बीमार व्यक्तियों को हायर सेंन्टर हल्हानी छोड़ा गया। इसके अतिरिक्त रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतर्गत एक चिकित्सक व एक अन्य मेडिकल स्टाफ तथा पुलिस की टीम को दारमा के तिदांग पंहुचाया गया, जहाँ विगत दिनों चल गाँव में बुग्यालों में मृतक 2 व्यक्तियों का पी.एम.कराया गया।