राजधानी दिल्ली में लगातार डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है । आलम यह है कि ज्यादातर अस्पतालों में बिस्तर तक नहीं मिल पा रहे हैं । वही डॉक्टर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह दिल्ली में भी डेंगू के स्ट्रेन 2 मरीजों में देखने को मिल रहा है, जिसे काफी घातक माना जाता है। इतना ही नहीं, एम्स से लेकर तमाम प्राइवेट अस्पतालों तक में इनदिनों मरीजों को बिस्तर नहीं मिल पा रहा है। इसके पीछे कोरोना, पोस्ट कोविड और डेंगू तो है हीं, साथ ही दूसरी बीमारियों से पीड़ित मरीज भी काफी संख्या में है जिनका इलाज महामारी के चलते बीच में रुक गया था।