: पिछले दो दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बरसात की वजह से गौला नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। इस बीच हल्दूचौड़ और लालकुआं के बीच हाटा ग्राम के पास गौला नदी के बीचो-बीच बने टापू में एक हाथी फंस गया है। इसके अलावा गौला के तटवर्ती क्षेत्रों में जबरदस्त भू कटाव हो रहा है, जिस कारण लोगों ने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थान में शरण ली है।
गौरतलब है कि नदी में सुबह से ही 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। गौला नदी के जल प्रलय और दोनों तरफ उठान के बीचो बीच एक टापू पर हाथी फंसा हुआ है जो इधर उधर जाने का प्रयास कर रहा है। हाथी के फंसे होने की सूचना पर वन विभाग की रक्षा टीम भी मौके पर पहुंच गई है। लेकिन पानी का बहाव अधिक होने के कारण कोई भी कुछ करने की स्थिति में नहीं है। इसके अलावा बिंदुखट्टा के इंदिरा नगर रावत नगर पुलिया खता क्षेत्रों में गौला नदी द्वारा जबरदस्त भूकटाव किया जा रहा है। बिन्दुखत्ता के तटवर्ती क्षेत्र में कई ग्रामीणों ने अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों में शरण ली है।