रुड़की के लंढौरा क्षेत्र के गाधारोणा गांव में चार दिन पहले लिए गए 86 लोगों के सैंपलों की एलाइजा जांच में 19 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। एक ही गांव में एक साथ बड़ी संख्या में लोगों को डेंगू होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। रविवार को रिपोर्ट आते ही आननफानन विभाग ने गांव में आशाओं की टीम भेजी। साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव शुरू कर दिया है।
कुछ समय पहले स्वास्थ्य विभाग को गाधाराणा गांव में कई ग्रामीणों के संदिग्ध बुखार की चपेट में आने की जानकारी मिली थी। विभाग ने गांव में टीम भेजकर सर्वे कराया तो बड़ी संख्या में लोगों में बुखार की पुष्टि हुई थी। पिछले बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर शिविर लगाया था। इस दौरान संदिग्ध बुखार से पीड़ित 86 ग्रामीणों के सैंपल लिए गए थे। सैंपलों की एलाइजा जांच सिविल अस्पताल की लैब में कराई गई थी। रविवार को इनकी रिपोर्ट आई।वेक्टर इंस्पेक्टर सीएम कंसवाल ने बताया कि एलाइजा जांच में 19 ग्रामीणों में डेंगू की पुष्टि हुई है। आशाओं की टीम को गांव भेजा गया है। उन्होंने घर-घर जाकर ग्रामीणों को डेंगू के प्रति जागरूक किया। साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। डेंगू के लार्वा को नष्ट कराने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि आज फिर से बुखार से पीड़ित मरीजों का सैंपल लिया जाएगा।