जम्मू के पूंछ जिले के नाढ़खास में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड के जो दो जवान देश की सुरक्षा करते हुए शहीद हो गए थे आज शनिवार को उनके पार्थिव शरीर उनके गांव लाए जाएंगे। टिहरी गढ़वाल के राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और चमोली के राइफलमैन योगंबर सिंह शहीद होने की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। विक्रम पांच साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। तीन साल पहले उनकी शादी हुई थी। उनका एक डेढ़ साल का बेटा भी है। वहीं राइफलमैन योगंबर सिंह महज 26 साल के थे।