देहरादून। खुद को एयरटेल कंपनी का कर्मचारी बताकर साइबर ठग ने एक व्यक्ति से 90 हजार रुपये की ठगी कर दी। शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यदुबीर सिंह बिष्ट ने बताया कि पांच अगस्त को उन्हें अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। व्यक्ति ने खुद को एयरटेल कंपनी का कर्मचारी बताया। शातिर ने कहा कि सिमकार्ड की केवाइसी नहीं हुई, इसलिए 10 रुपये आनलाइन फीस जमा करने को कहा। इसके बाद शातिर ने खाते संबंधी जानकारी हासिल करते हुए खाते से विभिन्न किश्तों में 90 हजार रुपये निकाल लिए।
साइबर अपराध व ह्यूमन ट्रैफिकिंग से बचाव के तरीके बताए
श्री पूर्णानंद इंटर कालेज में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिका शिक्षा तथा कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई। साथ ही ह्यूमन ट्रैफिकिंग व साइबर अपराध से बचने के लिए बरती जानी वाली सावधानियों की जानकारी दी।