लखनऊ। लखीमपुर खीरी में बीते रविवार को उपद्रव के बाद हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मृत्यु के मामले में आरोपित केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की आज पेशी होगी। आशीष मिश्रा को दिन में 11 बजे लखीमपुर खीरी पुलिस लाइंस में क्राइम ब्रांच की टीम के सामने पेश होना है। किसानों की तरफ से दर्ज कराई गई एफआइआर में आशीष मिश्रा सहित 14 लोगों को नामजद किया गया है।
मंत्री अजय मिश्रा के घर पर लगाया गया एक और नोटिस
आशीष मिश्रा की पेशी के तैयारी के बीच में लखीमपुर खीरी पुलिस ने शनिवार को मंत्री के घर पर एक और नोटिस लगाया है। नोटिस में लिखा है कि कल समन के बावजूद आशीष मिश्रा पेश नहीं हुए थे, आज भी उनके क्राइम ब्रांच ने समक्ष पेश न होन की स्थिति में वारंट जारी किया जाएगा।