काशीपुर में एटीएम कार्ड बदलकर खाते से लाखों रुपए उड़ाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी एक महिला निकली है। जिसके कब्जे से विभिन्न बैंकों के एटीएम और नगदी बरामद की गई है। आरोपी महिला विधवा है। जबकि उसका प्रेमी अभी जेल में बंद है। एसआई जितेंद्र कुमार ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल की।इस बीच चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।