पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर ऋषिकेश पहुँच गए हैं।जहां वो एम्स ऋषिकेश में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के दौरे से पहले 50 हजार करोड़ रुपए की राहत पैकेज की मांग की है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने पीएम दौरे को लेकर निशाना साधा है। हरदा ने कहा मोदी जी आपका उत्तराखंड में हार्दिक स्वागत है, लेकिन आपके डबल इंजन ने बहुत निराश किया है।