मुंबई क्रूज रेव पार्टी मामले में गिरफ्तार हुए बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कुछ राहत मिल सकती है। माना जा रहा है कि NCB ने रविवार को आर्यन की दो दिन की कस्टडी मांगी थी लेकिन कोर्ट ने एक ही दिन की दी थी। आज इस मामले में फिर जिला कोर्ट में सुनवाई है और माना जा रहा है कि NCB आर्यन की कस्टडी बढ़ाने की मांग नहीं करेगी। अगर ऐसा होता है तो आर्यन आज देर शाम तक जमानत पर रिहा हो सकता हैं।