Uttarpradesh: तिरंगा हमारी आन मान शान का प्रतीक- सीएम योगी – The Hill News

Uttarpradesh: तिरंगा हमारी आन मान शान का प्रतीक- सीएम योगी

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने काकोरी रेल एक्शन दिवस की वर्षगांठ पर आयोजित ‘वीरों को नमन’ कार्यक्रम में कहा कि तिरंगा हमारी आन मान शान का प्रतीक है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपनी जगह पर खड़े होकर माटी का वंदन और वीरों का नमन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोग संकल्पित होकर सेल्फी लें और उसे अपलोड करें। साथ ही हर घर तिरंगा भी लहराएं।

मुख्यमंत्री ने काकोरी एक्शन कांड के क्रांतिकारियों के परिवारीजनों को सम्मानित करते हुए यह भी कहा कि 14 अगस्त की तिथि भारत के विभाजन की त्रासदी का दिन था। हम भारत का फिर से विभाजन नहीं होने देंगे। एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प हर नागरिक को लेना होगा। उन्होंने कहा कि सभी को अपने नागरिक कर्तव्य का निर्वाहन करना चाहिए। शिक्षक को अध्यापन, छात्रों को अध्यन, सामाजिक कार्यकर्ता को समाज के उत्थान और प्रशासनिक कार्य में लगे लोगों को अपनी दायित्व को ईमानदारी से निभाना होगा। जो भी लोग अपने नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर नेरहे हैं वह राष्ट्र के साथ धोखा कर रहे हैं।

इसी जज्बे के साथ पंडित राम प्रसाद बिस्मिल सहित अन्य क्रांतिकारियों के साथ जुड़कर अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया था । काकोरी ट्रेन एक्शन में क्रांतिकारियो को जो पैसा मिला वह था 4679 रुपया था। देशी हुकूमत ने इन क्रांतिकारियों को गिरफ्तार कर फांसी लटकाने तक 10 लाख रुपये खर्च किया। अगर जज्बा हो सत्संकल्प हो लड़ने की इच्छा शक्ति हो बड़ी से बड़ी भौतिक ताकत को गिराया जा सकता है। उस समय के निरंकुश शासन को झुकने पर मजबूर किया था ।

 

यह पढ़ेंःHimachal: नड्डा न करें झूठ की राजनीति- सीएम सुक्खू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *