सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर चक्की मोड के पास भूस्खलन आया, जिससे हाईवे का चालीस मीटर हिस्सा बह गया। जिससे देर रात 02:45 बजे से वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लगा है। सोलन पुलिस की ओर से वाहनों को वैकल्पिक मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है। इसी के साथ वाहन चालकों के लिए रुट प्लान भी डाला गया है ताकि वह आसानी से आवाजाही की जा सके।
शिमला की ओर आने वाली दूध, ब्रेड समेत अन्य गाड़ियां अभी तक नहीं पहुंची है। वहीं वैकल्पिक मार्ग धर्मपुर-कसौली-परवाणू संकरा होने से जाम की समस्या बनी हुई है।
यह पढ़ेंःHimachal: हिमाचल ने किया भू कानून और सख्त, अब 99 नहीं 40 साल के लिए मिलेगी लीज पर जमीन