देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को प्रदेशभर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के छह जिलों देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं, अगले कुछ दिनों तक रुक-रुककर कई दौर की बारिश होने के साथ तेज गर्जन और बिजली चमकने के आसार हैं। प्रदेश भर के मैदानी इलाकों में अगले पांच दिनों तक उमस भरी गर्मी लोगों को कर सकती है परेशान।
यह पढ़ेंःUttarakhand: बेलड़ा कांड में सीएम धामी ने दिये सीबीसीआईडी जांच के आदेश