प्रदेश में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। आज पार्टी के 29 पदाधिकारियों के साथ 75 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इन लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड में हमारा कुनबा बढ़ रहा है। संगठन में मैनेजमेंट को लेकर हमारी पार्टी सख्त है।