भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के हालात बेहद खराब है । आपको बता दें, कि यहां बेरोजगारी दर लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं इमरान सरकार पाकिस्तानी युवाओं को रोजगार देने में फिसड्डी साबित हो रही है। गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान की बेरोजगारी दर इस महीने सबसे उच्चतम स्तर पर है। खबर है कि यहां चतुर्थ वर्ग (चपरासी) पद के लिए भर्ती निकाली गई है। जिसपर 15 लाख बेरोजगारों ने आवेदन किया है। पाकिस्तान में बेरोजगारी का आलम ऐसा पहले कभी नहीं था। 24 फीसदी से ज्यादा लोग शिक्षत बेरोजगार हैं।