दुबई में चल रहे आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टाबाजी के खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ की छापेमारी कार्रवाई लगातार जारी है। देर रात मसूरी के एक नामी होटल से ऑनलाइन सट्टेबाज गिरोह का पर्दाफाश करते 7 बुकी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मौके से एसटीएफ ने भारी मात्रा मे नकदी और कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस बरामद किये हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।