पाकिस्तान जेल में बंद हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली क्षेत्र के नंगलकलां गांव के रहने वाले विपिन कुमार का शव बुधवार को भारत लाया गया। पाक रेंजर्स ने जीरो लाइन पर शव बीएसएफ के हवाले किया। ऊना के नायब तहसीलदार राजन शर्मा और मृतक के भाई चिरंजी लाल व नगर पंचायत के चेयरमैन प्रकाश चंद शव लेने सुबह ही एंबुलेंस लेकर पहुंच गए थे।
टाहलीवाल नगर पंचायत के चेयरमैन प्रकाश चंद और वाइस चेयरमैन गुरनाम सिंह ने बताया कि करीब 10 साल पहले विपिन अचानक गायब हो गए थे। काफी तलाश करने के बाद भी जब उनका कुछ पता नहीं चला, तो पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई। एक माह पहले इंटेलिजेंस ने परिवार को सूचना दी कि विपिन पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। जेसीपी अटारी पर तैनात पंजाब पुलिस के प्रोटोकाल अधिकारी अरुण माहल ने बताया कि विपिन को पाकिस्तान में घुसपैठ किए जाने पर पकड़ लिया गया था। उस पर केस दर्ज करने के बाद जेल में डाल दिया गया था। कुछ समय पहले विपिन की तबीयत खराब हो गई और 2 अप्रैल को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। विशाल शर्मा अमृतसर में पल्लेदार का काम करता था। इस बीच कैसे पाकिस्तान पहुंच गया, इसकी जानकारी नहीं है।
यह पढ़ेंःhimachal : अरुणाचल प्रदेश में हिमाचल का जवान शहीद