Uttarpradesh : निकाय चुनाव के लिए 37 जिलों में चल रहा है शांतिपूर्ण मतदान – The Hill News

Uttarpradesh : निकाय चुनाव के लिए 37 जिलों में चल रहा है शांतिपूर्ण मतदान

खबरें सुने

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को 37 जिलों में मतदाता वोट डाल रहें है। । इस चरण में कुल 7592 पदों के लिए उतरे 44226 उम्मीदवारों के लिए वोट डालेंगे। मतदान सुबह समय से शुरू हुआ।

राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त मनोज कुमार के मुताबिक सभी प्रेक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे चुनाव पर कड़ी नजर रखें। पहले चरण के लिए 10 नगर निगमों में महापौर पद के लिए 113 तथा 820 पार्षदों के लिए 5432 प्रत्याशी उम्मीदवार मैदान में हैं। नगर निगम क्षेत्र में ईवीएम जबकि नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र में मतपेटिकाओं के जरिए वोट डाला जाएगा।  इनमें 12770963 पुरुष एवं 11236680 महिला मतदाता हैं।
यह पढ़ेंः weather update : अगले दो दिन मौसम रहेगा साफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *