हल्द्वानी के कुशाग्र ने एनडीए की प्रवेश परीक्षा में देश भर में दूसरा रैंक हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। कुशाग्र ने अपनी आठवीं तक की पढ़ाई हल्द्वानी के निर्मला कॉन्वेंट स्कूल से पूरी कर नवीं से 12वीं की पढ़ाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से की है। कुशाग्र के पिता ललित मोहन दुर्गापाल व्यवसायी और माता ललिता दुर्गापाल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। कुशाग्र की बहन कौशाम्बी दुर्गापाल वनस्थली राजस्थान से बीए, बीएड कत्थक की पढ़ाई करती हैं।
कुशाग्र ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, माता-पिता और बड़ी बहन को दिया है। कुशाग्र ने बताया कि सैनिक स्कूल में उन्हें वह माहौल मिला जिससे वह अपने लक्ष्य को पूरा कर पाए। कक्षा 12 वीं में एकेडमिक कैप्टन भी रहे। हॉकी, बैडमिंटन और फुटबॉल में भी उनकी रुचि है।
यह भी पढ़ेंःuttarakhand : सनातन धर्म की रक्षा को हिंदू पैदा करें चार बच्चे- श्रीमंहत रवींद्र पुरी