देहरादून। उत्तराखंड के मैदानी जिलों में अगले चार दिनों में चार डिग्री तक पारा बढ़ेगा। जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में भी तापमान दो से तीन डिग्री बढ़ सकता है। वहीं, मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के चलते तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले तीन-चार दिनों में तापमान में चार डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी की संभावना जताई है। देहरादून और पंतनगर में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।