paper leak : रद्द हुई जेई भर्ती के लिए दोबारा परीक्षा में पुराने अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के साथ अधिकतम आयु सीमा में मिलेगी छूट

देहरादून। पेपर लीक कांड के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा-2021 को रद्द कर दिया है। अब इस भर्ती के लिए नए सिरे से विज्ञापन जारी होगा, जिसमें पुरानी भर्ती के अभ्यर्थियों को नई भर्ती में आवेदन शुल्क में छूट के साथ ही अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः paper leak : उत्तराखंड में डेढ़ साल की भीतरआठ भर्ती परीक्षाओं में घोटाला आया सामने, पांच रद्द तीन में जांच जारी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 25 नवंबर 2021 को 776 पदों के लिए जेई भर्ती परीक्षा विज्ञाप्ति की थी, जिसमें 7 से 10 मई 2022 के बीच लिखित परीक्षा हुई और 31 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसका परिणाम 31 अगस्त 2022 को जारी किया गया था। इसके बाद इंटरव्यू भी हो गए, लेकिन पेपर लीक में पकड़े गए आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने जेई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक की भी जानकारी दी थी, जिसके बाद अब परीक्षा नए सिरे से करवाने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः himachal paper leak scam : पेपर लीक कांड में विजिलेंस ने जब्त किये दर्जन भर संदिग्ध अभ्यर्थियों के फोन

किस विभाग में कितने पदों पर होनी थी भर्ती
ग्रामीण निर्माण विभाग- 182
सिंचाई विभाग-49
लघु सिंचाई विभाग-39
पंचायतीराज विभाग-21
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग-79
लोक निर्माण विभाग-222
विद्युत सुरक्षा विभाग-09
आवास विभाग-139
कृषि विभाग-36

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *