भारतीय टीम अस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 109 रन बनाकर ढेर हो गई। मैच के पहले दिन अस्ट्रेलिया के फिरकी गैंदवाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सके। कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने इंदौर टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 में दो-दो बदलाव किए हैं।
भारत ने केएल राहुल और मोहम्मद शमी की जगह शुभमन गिल व उमेश यादव लिया। वहीं वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस और मैट रेनशॉ की जगह कैमरन ग्रीन व मिचेल स्टार्क को शामिल किया है। भारतीय टीम की पारी 33.2 ओवर में 109 रन पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद सिराज आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे, जबकि अक्षर पटेल 12 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू कुहनेमन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। नाथन लियोन ने तीन जबकि टॉड मर्फी को एक विकेट मिला।