लखनऊ। रामचरितमानस की चौपाइयों को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह उनके समर्ज्ञथन में उतर आए हैं। सिंह ने फेसबुक पर स्वामी का समर्थन करते हुए लिखा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर अभिजात्य वर्ग की प्रतिक्रिया ठीक नहीं है। उन्होंने लिखा कि मौर्य ने रामचरितमानस का अपमान नहीं किया है। मात्र कुछ अंशों पर आपत्ति जताई है। उन्हें इसका अधिकार है। स्वामी प्रसाद के बयान को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। 1980 बैच के आइपीएस अधिकारी सुलखान सिंह को डीजीपी के पद पर रहते हुए सिंतबर, 2017 में तीन माह का सेवा विस्तार भी मिला था। सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें वर्ष 2019 में पुलिस आधुनिकीकरण व सुदृढ़ीकरण आयोग का अध्यक्ष भी बनाया गया था।