breaking news: एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत्त यात्री ने महिला यात्री पर किया पेशाब – The Hill News

breaking news: एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत्त यात्री ने महिला यात्री पर किया पेशाब

नई दिल्ली। एयर इंडिया की उड़ान से  न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही महिला पर नशे में धुत एक यात्री ने पेशाब कर दिया। 70 वर्षीय महिला का आरोप है कि महिला की शिकायत के बाद भी केबिन क्रू मेंबर्स की ओर से व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को पत्र लिखा है, तब जाकर मामले की जांच शुरू हुई है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 26 नवंबर, 2022 की है। महिला ने अपने पत्र में लिखा कि विमान में क्रू मेंबर्स कठिन परिस्थिति से निपटने के लिए सजग नहीं थे। उन्होंने कहा, एयरलाइंस की तरफ से उनकी सुरक्षा और सुविधा को सुनिश्चित करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

यह भी पढ़ेंः-breaking news: जम्मू कश्मीर में तैनात सैनिक ने कौडियाला के पास गंगा में लगाई छलांग, अवसाद से था ग्रस्त
महिला ने अपने पत्र में बताया कि घटना के बाद उसके कपड़े, बैग, जूते पेशाब से पूरी तरह भीग चुके थे। उन्होंने इस बारे में क्रू मेंबर्स को जानकारी दी, जिसके बाद एयर होस्टेस आईं और डिसइनफ्कटेंट छिड़क कर चली गईं। थोड़ी देर बाद उन्होंने एक जोड़ी पायजामा और डिस्पोजेबल चप्पल दिया गया। महिला ने बताया, पेशाब करने वाले व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह व्यक्ति वहां से चला गया। एयर इंडिया एक्शन के  एक अधिकारी ने बताया कि 26 नवंबर को हुई घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके अलावा एयर इंडिया की ओर से घटना की जांच के लिए आंतरिक समिति का भी गठन किया गया है और पुरुष यात्री को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने की सिफारिश की गई है।

यह भी पढ़ेंः- uttarakhand news: कृषि, बागवानी तथा लघु और मध्यम क्षेत्र के उद्योगों के के लिए तीस हजार करोड़ रूपये से अधिक की ऋण योजना- सीएम धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *