ऋषिकेश। अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले सीबीआइ जांच की मांग को लेकर श्रीकोर्ट पौड़ी गढ़वाल से चली तिरंगा यात्रा आज वनन्तरा रिसॉर्ट तक पहुंचेगी। यात्रा को लेकर पौड़ी जनपद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
रिसॉर्ट सहित आसपास क्षेत्र में भारी पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई है। तिरंगा यात्रा मंगलवार सुबह 11 बजे वनन्तरा रिसॉर्ट पहुंचेगी। उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने के लिए सीबीआइ जांच की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग डोब श्रीकोट पौड़ी गढ़वाल गांव पहुंचे।
गौरतलब है कि सोमवार सुबह युवती के माता-पिता से मुलाकात करने के बाद तिरंगा यात्रा ऋषिकेश के लिए रवाना हुई। यात्रा के यहां सुबह 11 बजे पहुंचने की सूचना को लेकर पौड़ी जनपद सहित देहरादून जनपद का पुलिस प्रशासन पूरे दिन अलर्ट नजर आया।