उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात का क्रम लगातार जारी है। पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात से मैदानों में ठिठुरन बढ़ गई है।
यमुनोत्री धाम में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। जबकि, हेमकुंड साहिब, केदारनाथ धाम के साथ ही अन्य धाम में हल्का हिमपात जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन चोटियों पर हिमपात और चारधाम यात्रा पड़ावों पर हल्की वर्षा हो सकती है। गौरतलब है कि सामान्य से करीब दो सप्ताह विलंब से 15 अक्टूबर को उत्तराखंड से मानसून विदा हुआ। इस दौरान प्रदेश में मानसून की वर्षा सामान्य से कुछ अधिक रही। हालांकि, अब प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आसमान साफ है। लेकिन, पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात का सिलसिला शुरू हो गया है।