देहरादून। प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने आज गुरुवार को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किये। अंबानी सुबह करीब सात बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। आज दोपहर साढ़े 12 बजे वह वापसी करेंगे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से ही वह मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे। देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने सहयोगियों के साथ आज सुबह करीब सात बजे अपने विशेष विमान से देहरादून के जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वह एयरपोर्ट से सुबह आठ बजे विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा अर्चना की इसके बाद उकना केदारनाथ धाम जाने का भी कार्यक्रम है।