आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर अब कुछ ही समय बचा हुआ है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। सभी राजनीतिक पार्टियां जनता के बीच जाकर प्रचार-प्रसार करने में जुटी हुई हैं। प्रचार शुरू होते ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच अभद्र भाषा और पोस्टर फाड़ने की राजनीति भी शुरू हो गई है। यूकेडी के कोषाध्यक्ष मोहन काला ने आप पार्टी के कार्यकर्ताओं को गुंडा कह डाला। मोहन काला ने आरोप लगाया है कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के पाबौ ब्लॉक में हुई आम आदमी पार्टी की रैली में आप कार्यकर्ताओं ने यूकेडी के पोस्टर फाड़ डाले।