breaking news: दो कथित पत्रकारों पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज, बैंक्वेट हॉल मालिक से वसूली की कर रहे थे कोशिश

हल्द्वानी।  एक न्यूज पोर्टल के दो कथित पत्रकारों पर रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर एक बैंक्वेट हॉल मालिक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।

पूरनपुर नैनवाल लामाचौड़ निवासी विपिन पांडे पुत्र मथुरा दत्त ने कोतवाली पुलिस को सोपी तहरीर में कहा है कि वह कठघरिया स्थित बैंक्वेट हॉल के मालिक हैं और नवाबी रोड में उनका ऑफिस है। उनका कहना है कि वह बैंक्वेट हॉल का किचेन और हट तोड़ कर दुकानें बनवा रहे थे। 29 सितंबर को मीडिया पोर्टल के पत्रकार बनकर प्रशांत श्रोतिया व ललित मोहन नेगी ने कहा कि निर्माण कार्य पर पहले ही चालन हो चुका है, और अगर वह 20 हजार रुपये दें तो मामला निपटा देंगे। मना करने पर उक्त लोगों ने उनके खिलाफ प्राधिकरण में शिकायत की और सोशल मीडिया व मीडिया पोर्टल पर उन्हें बदनाम किया। इस मामले में पीड़ित के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *