breaking news: मुख्यमंत्री आवास में मॉनीटर लिजर्ड घुसने से मची अफरा-तफरी – The Hill News

breaking news: मुख्यमंत्री आवास में मॉनीटर लिजर्ड घुसने से मची अफरा-तफरी

देहरादून। मुख्यमंत्री आवास में मॉनीटर लिजर्ड (गोह) घुस आने से वहां अफरा-तफरी मच गई। वन मुख्यालय की रेस्क्यू टीम ने मुख्यमंत्री आवास में पहुंचकर लिजर्ड को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि वर्षा काल के कारण आवास परिसर में घास और झाड़ियां बड़ी हो गई हैं। जिनकी कटाई-छटाई कराई जा रही है। वन विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार गोह जहरीली नहीं होती। यह सरीसृप अवश्य हैं, लेकिन आमतौर पर इनसे खतरा नहीं होता। हालांकि, इनकी पूंछ बेहद पैनी होती है और इससे यह अपना बचाव करते हैं। इसके अलावा इनकी लार भी मनुष्य की त्वचा और अंगों को नुकसान पहुंचा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *